देहरादून,

सहारनपुर में हुए खनन घोटाले में दिल्ली से आई सीबीआई टीम ने दून स्थित खनन कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे। सीबीआई ने कारोबारियों के ठिकानों से खनन से जुड़े कई दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं साथ ही कारोबारी व परिजनों से पूछताछ भी की। ट्यूजडे शाम करीब 4 बजे तक चली कार्रवाई के बाद टीम दिल्ली लौट गई।

सहारनपुर में मई 2012 से अक्टूबर 2015 के बीच करीब 13 रेत और खनन के पट्टों की लीज नियम विरुद्ध की गई। इसमें तत्कालीन 2 डीएम सहित 12 लोगों की संलिप्तता सामने आई। हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले में घोटालेबाजों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। इसी बेस पर सीबीआई मंडे को दिल्ली में केस दर्ज कर ट्यूजडे को सहारनपुर निवासी और दून में कोठी बनाकर रह रहे खनन कारोबारियों के घर छापे मारे। सीबीआई टीम सुबह 8 बजे मोहित नगर और आशीर्वाद एन्क्लेव पहुंची। जहां खनन कारोबारी अमित जैन, पुनीत जैन, मुकेश जैन की कोठी तथा आशीर्वाद एन्क्लेव में विकास अग्रवाल की कोठी के एक-एक कमरे की तलाशी ली गई। यहां सीबीआई को खनन और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि जैन परिवार मूल रूप से महावीर कॉलोनी, चिलकाना रोड का रहने वाला हैं। जबकि विकास अग्रवाल के परिजनों ने आशीर्वाद एन्क्लेव में आलीशान कोठी बनाई है। सीबीआई की कार्रवाई डिप्टी एसपी केपी शर्मा के नेतृत्व में चली। इसमें दून सीबीआई से इंस्पेक्टर शैलेंद्र मुयाल, सुनील शर्मा, सुनील लखेड़ा और नवनीत मिश्रा शामिल रहे। टीम ने दून में चल रहे खनन कारोबार की भी जानकारी जुटाई।

Posted By: Inextlive