हाथरस में कथित सामूहिक दुष्कर्म और माैत की घटना में गुरुवार को सीबीआई ने आरोपियों के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। वहीं इसके पहले बुधवार को पीड़िता के परिवार के सदस्यों से इस मामले के सिलसिले में छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।


हाथरस (एएनआई)। हाथरस में कथित सामूहिक दुष्कर्म और माैत की घटना की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम गुरुवार को बुलगढ़ी गांव पहुंची है। टीम ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की है। मामले के आरोपियों की पहचान संदीप, रवि, रामू और लवकुश के रूप में हुई है। अपनी जांच के चौथे दिन, सीबीआई हाथरस की घटना के आरोपियों के परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। इसके पहले सीबीआई ने बुधवार को हाथरस पीड़िता के परिवार के सदस्यों से इस मामले के सिलसिले में छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। यहां एजेंसी के अस्थायी कार्यालय में परिवार के सदस्यों से लगभग 6 घंटे 40 मिनट तक पूछताछ की गई। सीबीआई ने हाथरस में कृषि विभाग से संबंधित परिसर में एक कैंप कार्यालय स्थापित किया है।


सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी

जांच के दाैरान सीबीआई ने मंगलवार को उस स्थान से नमूने एकत्र किए, जहां 30 सितंबर को कथित सामूहिक-दुष्कर्म की शिकार महिला का अंतिम संस्कार किया गया था। बता दें कि हाथरस में 14 सितंबर को 19 साल की युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। पीड़िता ने उपचार के दाैरान करीब 15 दिन बाद अलीगढ़ से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सीबीआई ने बीते शनिवार को इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी। हाल ही में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने इस मामले की जांच को सीबीआई के हाथों में देने की सिफारिश की थी। राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का भी गठन किया है, जिसे जांच रिपोर्ट देने के लिए 7 दिन का समय दिया गया था लेकिन बाद में 10 दिन का समय और बढ़ा दिया गया था।

Posted By: Shweta Mishra