सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को सारधा चिट फंड घोटाले की जांच सीबीआई से कराने का निर्देश दिया है. इस घोटाले से वेस्ट बंगाल के अलावा ओडिशा और असम के लोग भी प्रभावित हुए हैं जिनके पैसे इस घोटाले में डूब गए हैं.


तीन राज्यों की पुलिस की मददसुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से वेस्ट बंगाल में सारधा कंपनी और ओडिसा की उन 44 फर्मो की जांच करने को कहा है जो चिट फंड घोटाले में शामिल हैं. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने तीनों राज्यों की पुलिस से जांच एजेंसी को हर तरह का सहयोग देने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने तीनों राज्यों की पुलिस से केस से संबंधित सभी दस्तावेज भी सीबीआई को उपलब्ध कराने को कहा है.सेबी को भी नोटिस जारी
गौरतलब है कि कुछ समय पहले करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले की सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र व वेस्ट बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया था. तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर की खंडपीठ ने इसके साथ ही सभी राज्य सरकारों व केंद्र को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को सशक्त बनाने और देशभर में चल रही चिटफंड योजनाओं पर नियंत्रण के लिए भी नोटिस जारी किया था.

Posted By: Subhesh Sharma