-सीबीएसई ने सैटरडे को जारी किया 10वीं का रिजल्ट

BAREILLY :

सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेन्ड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने लंबे इंतजार के बाद सैटरडे को दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया। दोपहर करीब 1 बजे रिजल्ट देखते ही मेधावियों के चेहरे पर मुस्कराहट छा गई। हालांकि, स्टूडेंट्स को रिजल्ट के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा। सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर 12 बजे रिजल्ट डिक्लेयर किए जाने की जानकारी दी थी। लेकिन, एक बजे सीबीएसई ने वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया, जिसके बाद स्टूडेंट्स में रिजल्ट देखने की होड़ की मच गई। रिजल्ट में 10 सीजीपीए पाने वाले स्टूडेंट्स की धाक रही।

10 सीजीपीए की धूम

जीआरएम में 44 स्टूडेंट्स के 10 सीजीपीए मा‌र्क्स आएं हैं। वहीं बीबीएल पब्लिक स्कूल के 159 में से 31 स्टूडेंट्स ने 10 सीजीपीए ग्रेड पाया है। जबकि बीबीएल पब्लिक स्कूल की पीलीभीत ब्रांच के 29 स्टूडेंट्स ने 10 सीजीपीए हासिल किए हैं। सेक्रेड हा‌र्ट्स सीनियर विंग के 278 स्टूडेंट्स में से 20 स्टूडेंट्स के 10 सीजीपीए आए हैं। जबकि विद्या भवन पब्लिक स्कूल के 16 स्टूडेंट्स के 10 सीजीपीए आए हैं। डीपीएस में 34 में से 22 स्टूडेंट्स ने 10 सीजीपीए पाए हैं, पद्मावती एकेडमी में 12 स्टूडेंट्स के 10 सीजीपीए मा‌र्क्स आए हैं। माधव राव सिंधिया पब्लिक स्कूल में 33 स्टूडेंट्स ने 10 सीजीपीए मा‌र्क्स हासिल किए। वहीं वुडरो सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के 85 स्टूडेंट्स ने 10 सीजीपीए पाए

यह होती है ग्रेडिंग

मा‌र्क्स- ग्रेड

91-100- ए वन

81-90- ए टू

71-80- बी वन

61-70- बी टू

ऐसी निकलती है परसेंटेज

जीआरएम की पि्रंसिपल ग्रेस जोंस ने बताया स्टूडेंट्स के जितने सीजीपीए आए हैं। उन्हें वह 9.5 से गुणा कर दें, तो उसे पता चल जाएगा कि उसके प्रतिशत मा‌र्क्स आए हैं। वहीं, उन्होंने बताया कि किसी स्टूडेंट्स के 21 से लेकर 32 प्रतिशत मा‌र्क्स आए हैं, तो वह ई वन और किसी स्टूडेंट्स के 20 प्रतिशत से कम मा‌र्क्स आए हैं। वह ई टू कैटेगरी में आएगा। मतलब स्टूडेंट फेल है। उन्होंने बताया सीबीएसई फेल स्टूडेंट्स को एक और मौका देती है। स्टूडेंट्स इम्प्रूवमेंट का फार्म भरकर जुलाई में एग्जाम देकर अपनी परसेंटेज को सुधार सकते हैं।

Posted By: Inextlive