CBSE 12th Result 2020 Declared: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने सोमवार को इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें जा सकते हैं।

नई दिल्ली । CBSE 12th Result 2020 Declared: सीबीएसई ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। 10.59 लाख स्‍टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार पास होने वालों की संख्‍या बढ़कर 88.78 प्रतिशत हो गई है। जबकि पिछले वर्ष 83.40 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स ने कामयाबी हासिल की। 86.19 प्रतिशत छात्रों के मुकाबले 92.15 प्रतिशत छात्राएं परीक्षा में सफल रही हैं। 66.67 प्रतिशत ट्रांसजेंडर स्‍टूडेंट्स परीक्षा में सफल रहे हैं।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि सीबीएसई ने कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जिसे http://cbseresults.nic.in पर देखा जा सकता है। इसे संभव बनाने के लिए आप सभी को शुभकामनाएं। मैं दोहराता हूं कि स्‍टूडेंट्स का स्‍वास्‍थ्य व क्‍वालिटी एजूकेशन हमारी प्राथमिकता है।

Dear Students, Parents and Teachers!@cbseindia29 has announced the results of Class XII and can be accessed at https://t.co/kCxMPkzfEf.
We congratulate you all for making this possible. I reiterate, Student's health & quality education are our priority.

— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 13, 2020

pic.twitter.com/vAa9sXpfIf

— CBSE HQ (@cbseindia29) July 13, 2020

CBSE 12th Result 2020: How To Check

स्‍टेप 1: परीक्षा परिणाम देखने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं cbseresults.nic.in
स्‍टेप 2: रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: स्‍कूल कोड व रोल नंबर एंटर करें
स्‍टेप 4: विवरण भरें व अपना परिणाम देखें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि उसने अभी तक दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए परिणाम की तारीखों की घोषणा नहीं की है और कहा है कि घोषणा के संबंध में एक नकली संदेश प्रसारित किया जा रहा है। सीबीएसई ने एक बयान में कहा, "कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने के संबंध में एक नकली संदेश प्रसारित किया जा रहा है। बोर्ड ने अभी तक परिणाम तारीखों की घोषणा नहीं की है।'

सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी खबर
एक फर्जी रिलीज, जो आज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही। उसमें कहा जा रहा है कक्षा 12 वीं के परिणाम 11 जुलाई को घोषित किए जाएंगे और दसवीं कक्षा के परिणाम 13 जुलाई को जारी किए जाएंगे। इसने तीन वेबसाइट URL भी प्रदान किए हैं जहाँ छात्र अपना परिणाम देख सकते हैं। 25 जून को, केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया था कि शेष कक्षा 10 वीं और 12 वीं की सीबीएसई की परीक्षाएँ, जिन्हें पहले COVID-19 महामारी के मद्देनजर 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित किया गया था। उन्हें रद कर दिया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari