सरकार ने सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद कर दी है। 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल टाल दी गई हैं। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया गया है।

नई दिल्ली (एएनआई)। 10वीं कक्षा के परिणाम का आधार बोर्ड तय करेगा। 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं बाद में आयोजित कराई जाएंगी। इसकी स्थिति की समीक्षा बोर्ड द्वारा 1 जून को की जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में अचानक आई तेजी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Students of Class 10 to be promoted on basis of internal assessment. If a student is not satisfied with the assessment then he/she can appear for the examination once the situation (#COVID19) is normal: Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank to ANI pic.twitter.com/B8okmzZowe

— ANI (@ANI) April 14, 2021


इंटरनल असेसमेंट के आधार पर छात्र होंगे अगली कक्षा में प्रमोट
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने एएनआई से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए 10वीं की परीक्षाएं रद करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 10वीं कक्षा के छात्रों को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। यदि कोई छात्र इंटरनल असेसमेंट से संतुष्ट नहीं है तो स्थिति सामान्य होने पर वह परीक्षा दे सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ की बैठक
सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा 31 मई तक के लिए टाल दिया गया है। बोर्ड एग्जाम की नई तारीख कोविड-19 हालात देखने के बाद तय की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल, शिक्षा सचिव तथा अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बैठक की।

Posted By: Satyendra Kumar Singh