CBSE 10th Result 2021 सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट मंगलवार को घोषित हो गए हैं। स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in या cbse.gov.in या DigiLocker पर परिणाम देख सकते हैं।

नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं के नतीजे का इंतजार खत्म हो गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, परिणाम आज दोपहर 12 बजे घोषित किए गए। सभी स्टूडेंट अपने परिणाम cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। वहीं सीबीएसई मुख्यालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि सभी स्टूडेंट्स द्वारा cbseresults.nic.in या cbse.gov.in या DigiLocker पर परिणाम देखे जा सकते हैं। डिजीलॉकर से स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Dear Students
Results can be accessed on https://t.co/JfDBA2YU8F or https://t.co/9z38Le7QWU or DigiLocker
Find your Roll Number using the Finder on https://t.co/1RMO8azHpP #CBSEResults #CBSE pic.twitter.com/vxdP1NFcLJ

— CBSE HQ (@cbseindia29) August 3, 2021

इस आधार पर दिए जा रहे नंबर
देश में कोविड-19 की आक्रामक दूसरी लहर को देखते हुए इस साल बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी, और परिणाम बोर्ड द्वारा वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए जा रहे हैं। इसमें पिछली कक्षा के अंकों और कक्षा 10 के आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के आधार पर घोषित किए जाने हैं। प्रत्येक वर्ष की तरह हर विषय के लिए 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए होंगे, जबकि 80 अंकों का मूल्यांकन वर्ष भर विभिन्न परीक्षाओं या परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर किया जा रहा है।

Posted By: Shweta Mishra