JAMSHEDPUR: सीबीएसई क्0वीं में जमशेदपुर शहर में सबसे बेहतरीन प्रर्दशन विद्याभारती चिन्मया टेल्को का रहा। इस वर्ष स्कूल से भ्0 छात्रों ने क्0 सीजीपीए प्राप्त किया है। जबकि पिछले वर्ष फ्म् छात्रों को क्0 सीजीपीए प्राप्त हुआ था। स्कूल की प्राचार्या बिपीन शर्मा ने छात्रों की सफलता पर खुशी जताई है। डीएवी बिष्टुपुर ने भी अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करते हुए पिछले वर्ष की तुलना बेहतर प्रर्दशन किया है। ख्0क्म् में महज क्फ् छात्रों क्0 सीजीपीए प्राप्त किया था। लेकिन इस बार इस स्कूल से फ्म् छात्रों ने क्0 सीजीपीए प्राप्त किया है। इसके अलावा सभी जुस्को संचालित स्कूलों का शानदार प्रदर्शन रहा। टेन सीजीपीए वाले छात्रों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा हुआ है। इधर पिछले वर्ष जमशेदपुर पब्लिक स्कूल का रिजल्ट अच्छा था। यहां ख्भ् छात्रों को क्0 सीजीपीए आया था। इस वर्ष स्कूल प्रर्दशन दोहरा नहीं पाया। स्कूल से ब् छात्रों को ही क्0 सीजीपीए प्राप्त हुआ है।

एआइडब्ल्यूसी में क्क् को क्0 सीजीपीए

बारीडीह के एआइडब्ल्यूसी स्कूल में क्क् विद्यार्थियों ने क्0 सीजीपीए प्राप्त किए। स्कूल से कुल क्फ्8 बच्चों ने परीक्षा दी थी। सभी सफल घोषित हुए। प्रिंसिपल जसबीर कौर गिल ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार बेहतर परिणाम आया। इस स्कूल से पिछले साल सिर्फ एक छात्र का क्0 सीजीपीए था।

साउथ प्वाइंट का रिजल्ट क्00 परसेंट

साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी, पटमदा का रिजल्ट क्00 परसेंट रहा। स्कूल के दो छात्रों अनुराग कुमार तथा प्रेम अंजन को क्0 सीजीपीए मिला। जबकि 9 सीजीपीए क्0 से अधिक छात्रों को मिला। स्कूल के शानदार रिजल्ट पर प्रिंसिपल मधु मिश्रा ने खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि स्कूल से क्ख्0 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से सभी छात्रों ने फ‌र्स्ट डिवीजन से पास किया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रिजल्ट आया है। प्रिंसिपल ने इसके लिए स्कूल की सभी शिक्षकों को बधाई दिया तथा उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रा-छात्राओं का उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एसडीएसएम में क्0 को मिला क्0 सीजीपीए

एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में इस साल क्0 स्टूडेंट्स को क्0 सीजीपीए मिला है। स्कूल से क्क्ख् स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। सभी बच्चे सफल हुए। प्रिंसिपल मौसमी दास ने बताया कि विगत वर्ष म् बच्चों को क्0 सीजीपीए मिला था। इस बार करीब ख्भ् बच्चे ऐसे हैं, जिन्हें 9 से क्0 प्वाइंट के बीच सीजीपीए मिला है। स्कूल का प्रर्दशन पिछले साल से इस बार बेहतर हुआ है।

चिन्मया बिष्टुपुर के सभी छात्र सफल

बिष्टुपुर स्थित चिन्मया विद्यालय का रिजल्ट सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में शत प्रतिशत रहा। यहां आठ छात्रों को क्0 सीजीपीए प्राप्त हुआ। पिछले साल यहां से म् छात्रों को क्0सीजीपीए प्राप्त हुआ था। क्9 छात्रों को 9 से 9.8 सीजीपीए प्राप्त हुए। ख्क् छात्रों को 8-8.8 सीजीपीए प्राप्त हुए। प्राचार्या मिक्की सिंह की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रिजल्ट में इस बार काफी सुधार हुआ है।

जेपीएस में ब् को क्0 सीजीपीए

सीबीएसई क्0वीं बोर्ड में इस बार जमशेदपुर पब्लिक स्कूल का प्रर्दशन बेहतर नहीं रहा। इस वर्ष केवल चार विद्यार्थियों ने क्0 सीजीपीए प्राप्त किया है। प्रिंसिपल नमिता अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्ष ख्भ् विद्यार्थियों के क्0 प्वाइंट आए थे। इस बार केवल ब् विद्यार्थियों को क्0 सीजीपीए मिला है। हालांकि स्कूल का रिजल्ट क्00 फीसद रहा है। सभी क्ब्फ् विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं। फ्9 बच्चों को नौ से ज्यादा प्वाइंट मिले हैं।

केपीएस में चार क्0 सीजीपीए

केरला पब्लिक स्कूल एनएमएल में चार बच्चों को क्0 सीजीपीए मिले हैं। फ्0-ब्0 बच्चों का रिजल्ट डाउनलोड नहीं हो पाने की वजह से सही संख्या पता नहीं चल पाया है। इस साल 9क् बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे।

शिक्षा निकेतन : नौ को क्0 सीजीपीए

टेल्को शिक्षा निकेतन स्कूल का सीबीएसई क्0वीं परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन हुआ है। ख्0क्म् में मात्र चार विद्यार्थियों को ही दस सीजीपीए मिला था। इस बार यह संख्या बढ़कर ग्यारह हो गई है। वहीं नौ सीजीपीए से लेकर 9.8 वालों की संख्या क्7 पहुंच गई है। स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने परीक्षाफल पर प्रसन्नता जताई है।

बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन व‌र्ल्ड मेंक्0 को क्0 सीजीपीए

सोनारी स्थित बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन व‌र्ल्ड के क्0 छात्रों को क्0 सीजीपीए मिला है। वहीं छह छात्रों को नौ से अधिक सीजीपीए मिला है। यहां कुल भ्भ् छात्रों ने परीक्षा दी थी।

सौरव को साइंटिस्ट बनने की चाहत

चिन्मया बिष्टुपुर से क्0 सीजीपीए प्राप्त करने वाले सौरव कुमार भविष्य में साइंटिस्ट बनना चाहता है। सौरव के पिता श्याम किशोर एक निजी कंपनी में ऑपरेटर हैं और मां किरण कुमारी गृहणी है। सौरव ने इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों और शिक्षकों को दिया है।

डॉक्टर बनना चाहती है अंकिता

चिन्मया बिष्टुपुर की छात्रा अंकिता चौधरी की चाहत डॉक्टर बनने की है। क्0 सीजीपीए प्राप्त करने वाली इस छात्रा को परिवार से बेहद प्यार है। अंकिता के पिता मनोज चौधरी व्यवसायी है और मां गृहणी है। वह डॉक्टर बन गरीब परिवार की सेवा करना चाहती है।

Posted By: Inextlive