CBSE Exam Results 2016: बिहार स्कूल एग्जमिनेशन बोर्ड शनिवार को अपराह्न तीन बजे इंटर आर्टस का रिजल्ट जारी करेगा। वहीं सीबीएसई के टेंथ का परिणाम दिन के दो बजे जारी किया जाएगा। मालूम हो कि बिहार के इंटर आर्टस में 5 लाख 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी 2016 की इंटर कला की परीक्षा में शामिल हैं। वहीं सीबीएसई के टेंथ में पटना रीजन के 998 स्कूल से एक लाख 58 हजार 745 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 105919 लड़के और 52825 लड़कियां ने परीक्षा दी है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि 29 मई को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जाएगा।


यहां देखें सीबीएसई 10वीं का रिजल्टसीबीएसई के दसवीं का रिजल्ट स्टूडेंट  www.result.nic.in , www.cbseresult.nic.in, www.cbse.nic.in पर देख सकते हैं।रिइवेल्यूएशन की तिथि जल्दसीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने बताया कि जल्द रि इवेल्यूएशन के डेट की घोषणा कर दी जाएगी। इसके साथ ही बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि बारहवीं में जिन बच्चों को कंपार्ट और टेंथ में जिन्हें आईओपी लग गए हैें उनकी सूची स्कूल बोर्ड को ऑनलाइन भेजें। कंपार्ट और आईओपी के प्रोसेस की जानकारी बोर्ड क्0 जून तक ऑनलाइन उपलब्ध कराएगी।

Posted By: Inextlive