- बोर्ड एग्जाम में हासिल किए बेहतरीन मा‌र्क्स

- मिशन के उद्देश्यों पर खरे उतरे स्टूडेंट्स

DEHRADUN: श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के स्कूलों के होनहारों ने एक बार फिर मिशन के संकल्प और उद्देश्यों को फलीभूत किया है। मिशन से जुड़े स्कूल एसजीआरआर तालाब के अंकित जैन जहां देहरादून टॉपर्स में दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, अन्य स्कूलों के स्टूडेंट्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

शत-प्रतिशत रहा रिजल्ट

एसजीआरआर एजुकेशन मिशन द्वारा संचालित पब्लिक स्कूलों के स्टूडेंट्स ने सीबीएसई क्ख्वीं बोर्ड एग्जाम में जनपद देहरादून के समस्त विद्यालयों का परीक्षा परिणाम क्00 परसेंट रहा। विज्ञान वर्ग में एसजीआरआर तालाब के अंकित जैन ने 9म्.म् परसेंट मा‌र्क्स प्राप्त कर राजधानी के सेकेंड टॉपर होने के साथ ही मिशन के सभी स्कूलों में टॉप किया। वहीं, वसंत विहार के सक्षम अग्रवाल ने 9म् परसेंट और एसजीआरआर पटेल नगर की मानसी काम्बोज ने 9भ्.म्0 परसेंट मा‌र्क्स हासिल कर टॉपर्स में जगह बनाई। कॉमर्स कैटेगरी में रेसकोर्स के धु्रव मैठानी, गौरव पांडे 87.ब्, आंचल रावत 87.ख् परसेंट मा‌र्क्स हासिल किया। कला वर्ग मे रेसकोर्स की दिव्या नेगी 9ख्.म्, दामिनी कश्यप ने 90.ब्, व एसजीआरआर बालावाला के चंचल पटवाल 89.ख्0 परसेंट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। मिशन के चेयरमैन महंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी सफल स्टूडेंट्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Posted By: Inextlive