सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्ड्री एजुकेशन सीबीएसई के 12वीं के नतीजे आज घोषित हो गए हैं। आज कुल 83.05 फीसदी छात्र और छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा पास की है। जिसमें लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी हैं। वहीं इलाहाबाद रीजन से कुल 76.83 फीसदी छात्र और छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा पास की है। ऐसे में सीबीएसई इलाहाबाद रीजन के टॉपर्स स्‍टूडेंट के बारे में जानने के लिए यहां पढ़ें।


83.05 फीसदी रिजल्टआज दोपहर CBSE यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस दौरान दिल्ली की सुकृति गुप्ता ने टॉप किया है। सुकृति को 500 में से 497 नंबर मिले हैं। यह दिल्ली के अशोक विहार के मोंटफोर्ट स्कूल की छात्रा हैं। वहीं दूसरी टॉपर कुरुक्षेत्र की पलक गोयल हैं। पलक को 500 में से 496 नंबर मिले हैं। करनाल की सौम्या उप्पल 495 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आई हैं। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि आज कुल 83.05 फीसदी छात्र और छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा पास की है। जिसमें 88.05 फीसदी छात्राएं और 78.5 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इलाहाबाद रीजन में टॉपर
वहीं इलाहाबाद रीजन में टॉपर के तौर पर अन्शुल भदौरिया ने अपना परचम लहाराया है। अन्शुल लखनऊ के मनीपाल पब्िलक स्कूल के छात्र हैं। वहीं दूसरे टॉपर के रूप में शौर्य श्रेष्ठ हैं। यह लखनऊ के आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। आज इलाहाबाद रीजन से कुल 76.83 फीसदी छात्र और छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा पास की है। जिसमें 83.48 फीसदी छात्राएं और 73.09 फीसदी छात्र पास हुए हैं। शिक्षा जगत के विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार बीते साल की अपेक्षा रिजल्ट का प्रतिशत घटा है। बीते साल 12वीं कक्षा की परीक्षा में टोटल 82 फीसदी छात्र पास हुए थे। जिसमें 77.77फीसदी लड़के और 87.56 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra