बोर्ड परीक्षाओं का अभी तक नहीं जारी हो सका शेड्यूल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सीबीएसई बोर्ड इस बार काफी पीछे है। यूपी बोर्ड ने पिछले माह ही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के बीच परीक्षाओं की तिथियों का शेड्यूल जारी कर दिया तो सीबीएसई अभी तक बोर्ड परीक्षा की डेट ही डिक्लेयर नहीं कर सका है।

प्लानिंग करने में होगी दिक्कत

बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल को लेकर फिलहाल सीबीएसई की ओर से हो रही देरी का असर बच्चों की तैयारी पर पड़ेगा। स्कूलों के टीचर्स से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले इस समय तक सीबीएसई शेड्यूल जारी कर देता था। इसके बाद बच्चे तैयारी में लग जाते थे। उनको तैयारी के पर्याप्त समय भी मिलता था। इस बार देरी का असर उनकी तैयारी पर पड़ेगा।

मानसिक दबाव भी पड़ेगा

बोर्ड परीक्षा को लेकर बच्चों पर मानसिक दबाव स्वत: ही बन जाता है। ऐसे में समय से परीक्षा कार्यक्रम जारी होने से बच्चे को मानसिक दबाव कम करने में मदद मिलती है। इसका असर रिजल्ट पर पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल शीघ्र जारी हो।

बच्चों को बेहतर प्लानिंग करने के लिए पर्याप्त समय मिलने से वे बोर्ड परीक्षा के लिए सही ढंग से तैयारी कर पाते हैं। देरी से उन पर दबाव पड़ना स्वाभाविक है।

-सुष्मिता कानूनगो

प्रिंसिपल, एमपीवीएम

शेड्यूल टाइम से जारी होने से बच्चे सब्जेक्ट वाइज तैयारी के लिए प्लानिंग कर लेते हैं। इससे उनका रिजल्ट बेहतर हो पाता है।

जया सिंह

प्रिंसिपल, डीपी पब्लिक स्कूल

Posted By: Inextlive