केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई से जुड़े स्कूलों की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 10 जून के बीच कराई जाएंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को बोर्ड एग्जाम की तिथियों की घोषणा करते हुए कहा कि परीक्षा फल 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।


नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए 'सुरक्षा के साथ शिक्षा' के सिद्धांत पर जोर दिया जा रहा है। सीबीएसई प्रत्येक छात्र की सेफ्टी और सिक्योरिटी सुनिश्चित करने को लेकर विभिन्न मानकों पर ध्यान देगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड एग्जाम जेईई और एनईईटी की तर्ज पर पूरी तत्परता और सावधानी से कराए जाएंगे।स्कूल और अभिभावकों से शिक्षा मंत्री ने मिलकर काम करने को कहाशिक्षा मंत्री ने स्कूल और अभिभावकों सभी से आग्रह किया कि वे साथ मिल कर छात्रों को सुरक्षित, तनाव रहित और अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने पर काम करें। यदि कोई छात्र तनाव महसूस कर रहा हो तो वे टोल फ्री फोन नंबर 844-844-0632 पर संपर्क कर सकते हैं। मनोदर्पण पोर्टल के जरिए छात्रों को मदद उपलब्ध कराई जाएगी।छात्रों को शैक्षणिक तनाव से मुक्त रखने के लिए 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम कम
इससे पहले पोखरियाल ने कहा था कि सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2021 फरवरी से पहले नहीं कराए जाएंगे। ध्यान देने की बात है कि इससे पहले सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम जनवरी, फरवरी और मार्च के महीनों में कराए जा चुके हैं। सीबीएसई ने प्रत्येक विषय में 30 प्रतिशत तक पाठ्यक्रम में कटौती कर दी है। कोविड-19 महामारी के कारण शैक्षणिक तनाव से छात्रों को मुक्त रखने के लिए ऐसा किया गया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh