जिले में 13 सेंटर्स पर शुरू हुई सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं

परीक्षा केन्द्रों पर प्रिंसिपल व प्रबंध कमेटी के मेंबर्स दिखे सक्रिय

ALLAHABAD: सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेन्ड्री एजूकेशन की बोर्ड परीक्षाओं का सोमवार से आगाज हो गया। सोमवार को पहले दिन इंटरमीडिएट में इंग्लिश का पेपर हुआ। बोर्ड की ओर से जिले में बनाए गए कुल 13 केन्द्रों पर निर्धारित समय पर परीक्षा शुरू हुई। केन्द्रों पर स्कूल के टीचर्स के साथ ही प्रिंसिपल, मैनेजमेंट कमेटी के मेंबर्स पूरे समय मौजूद रहे। दसवीं की बोर्ड परीक्षा में पहले दिन कई आप्शनल सब्जेक्ट के पेपर थे। इस वजह से नाममात्र के ही स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।

कई ने पहली बार दी बोर्ड परीक्षा

सीबीएसई ने इस बार सभी स्टूडेंट्स के लिए दसवीं में बोर्ड परीक्षा अनिवार्य किया है। जबकि लास्ट इयर तक दसवीं में स्टूडेंट्स के पास बोर्ड और स्कूल बेस परीक्षा का विकल्प था। यहीं कारण रहा कि इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के दौरान कई ऐसे स्टूडेंट्स भी परीक्षा देने पहुंचे, जिन्होंने अभी तक बोर्ड परीक्षा नहीं दी थी। ऐसे स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा को लेकर काफी डरे थे। हालांकि बोर्ड परीक्षा को देखते हुए टीचर्स ने भी स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ाया। पहले दिन परीक्षा पूरी तरह सामान्य ढंग से संपादित करायी गई।

Posted By: Inextlive