- सीबीएसई बोर्ड परखेगा एग्जाम की तैयारियां, बताया जाएगा कॉपी जांचने का तरीका

GORAKHPUR: सीबीएसई बोर्ड सोमवार को लाइव वेब कास्टिंग कर 2020 एग्जाम की तैयारियों का जायजा लेगा। इसके लिए सभी सीबीइएसई बोर्ड स्कूल्स के प्रिंसिपल और रेग्युलर टीचर्स जिनकी एग्जाम में ड्यूटी लगी हो वो मौजूद रहेंगे। सोमवार को 10.30 बजे लाइव वेब कास्िटग शुरू होगी जो 2.30 घंटे तक चलेगी।

ठीक करा लें सिस्टम

9वीं से लेकर इंटरमीडिएट तक की क्लास लेने वाले टीचर इसमें मौजूद रहेंगे। लाइव वेब कॉस्टिंग में बोर्ड एग्जाम की तैयारियां परखने के साथ ही कॉपियां जांचने का सही तरीका बताएगा। सभी स्कूल्स को अपने यहां साउंड सिस्टम और प्रोजेक्टर को पहले से ही दुरूस्त रखना होगा ताकि वेब कास्टिंग के समय कोई दिक्कत ना आए। इस दौरान एक और बात का ध्यान सभी को रखना होगा कि उन्हें कोई पर्सनल क्वेश्चन नहीं करने होंगे। इसमें केवल एग्जाम से संबंधित बातें ही बताई जाएंगी।

Posted By: Inextlive