सीबीएसई बोर्ड की क्लास 10वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक दिन घोषित हुआ है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित किए। इस बार 94.40 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है। लड़कों से बेहतर प्रदर्शन करने वाली लड़कियों के साथ 1.41 फीसदी के अंतर से परीक्षा उत्तीर्ण की है। यह पहली बार है जब सीबीएसई ने एक ही दिन 10वीं और 12वीं दोनों के नतीजे घोषित किए हैं। सीबीएसई के एक अधिकारी ने कहा कि कक्षा 10 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.21 प्रतिशत रहा, जबकि 93.80 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा पास की। ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90 प्रतिशत है।

कैसे चेक करें रिजल्ट -

स्टेप 1 - सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2 - अब 10वीं टैब के सीबीएसई रिजल्ट पर क्लिक करें।

स्टेप 3 - सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 विंडो नए टैब में खुलेगी।

स्टेप 4 - दिए गए स्थान में बोर्ड रोल नंबर, जन्म तिथि, स्कूल नंबर, केंद्र संख्या और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।

स्टेप 6 - सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 7 - रिजल्ट डाउनलोड कर लें।

Posted By: Kanpur Desk