सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी कि सीबीएसई बोर्ड 12वीं के स्‍टूडेंट के लिए खुशखबरी है। अब सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2015 में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं का इंतजार अब बहुत जल्‍द खत्‍म होने वाला है। जी हां सीबीएसई बोर्ड अगस्‍त महीने के दूसरे सप्‍ताह में इसके इस परीक्षा के परिणाम घोषित कर देगा। ऐसे में इस स्‍टूडेंट अपना रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.cbse.nic.incompartment पर देख सकते हैं।

यहां चेक कर सकते रिजल्ट

सूत्रों से मिल रही जानकरी के मुताबिक के सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी कि सीबीएसई बोर्ड के छात्र छात्राओं को अब कंपार्टमेंट परीक्षा 2015 के परिणाम के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के 12 कक्षा के छात्र छात्राओं की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम आने में बस कुछ ही दिन शेष हैं। सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन अगस्त के दूसरे सप्ताह में 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2015 के परिणाम घोषित कर देगा। इसके लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट भी चालू की हैं। जिससे इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राएं बोर्ड की आफिसियल वेबसाइटwww.cbse.nic.in,compartmentपर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
दूसरे सप्ताह में आने का जिक्र
इसके साथ ही स्टूडेंट यहां पर पर भी www.cbseresults.nic.inरिजल्ट देख सकेंगे। स्टूडेंट वेबसाइट पर अपना नाम और रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल साल 2014-2015 की गौरतलब है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में करीब 10,40,368 स्टूडेंट शामिल हुए थे। ऐसे में इसके परीक्षा परिणाम आने के बाद काफी संख्या में छात्र छात्राएं सतुंष्ट नही थे। जिससे इस दौरान करीब 97,404 स्टूडेंट ने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया था। यह परीक्षा बीते 16 जुलाई को संपन्न कराई गई थी। बताते चलें कि इस कंपार्टमेंटपरीक्षा के दौरान दी गई जानकारी में भी बोर्ड ने रिजल्ट अगस्त के दूसरे सप्ताह में आने का जिक्र किया था।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra