-सम्मान समारोह में सीबीएसई दसवीं के स्टूडेंट्स नहीं हो सके थे शामिल

-रिजल्ट की देरी से सम्मान पाने वाले स्टूडेंट्स की सूची में नहीं मिली जगह

ALLAHABAD: बोर्ड परीक्षाओं में अपनी सफलता का परचम लहराने वाले मेधावियों को सूबे के मुख्यमंत्री की तरफ से सम्मानित किया जाता है। इसमें यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई और आईसीएसई की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी मेधावी स्टूडेंट्स शामिल होते है। इन स्टूडेंट्स को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। इनमें सीबीएसई की दसवीं के स्टूडेंट्स शामिल नहीं हो सके थे। वजह, सम्मान समारोह के आयोजन के पहले तक सीबीएसई दसवीं के नतीजे घोषित नहीं हो सके थे। सम्मान समारोह के दिन दोपहर बाद सीबीएसई दसवीं के नतीजे घोषित हुए। ऐसे में दसवीं के मेधावी मुख्यमंत्री से सम्मानित होने से रह गए। अब इन मेधावियों के सम्मानित होने को लेकर संशय है।

नहीं जारी हुआ कोई निर्देश

सीबीएसई इलाहाबाद रीजन में दसवीं के मेधावियों को सम्मानित करने को लेकर डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा से पूछने पर उन्होंने बताया कि फिलहाल शासन की तरफ से सीबीएसई दसवीं के स्टूडेंट्स को सम्मानित करने को लेकर फिलहाल कोई निर्देश नहीं मिला है। ऐसे में अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है। शासन की ओर से निर्देश मिलने के बाद ही इस संदर्भ में कुछ भी कहा जा सकता है।

Posted By: Inextlive