-अभी तक 23 स्कूल्स को बनाया गया था सेंटर

-स्वक्रेन्द्र एग्जाम कराने के लिए तैयार किया प्लान

-अब 36 नहीं 24 बच्चे एक क्लास रूम में देंगे एग्जाम

-एक बेंच पर बैठेगा एक स्टूडेंट

GORAKHPUR: सीबीएसई बोर्ड इंटर का एग्जाम 1 से 15 जुलाई तक प्रस्तावित है। इसके लिए बोर्ड ने नए नियम बनाए हैं। अभी तक सीबीएसई बारहवीं की बची हुआ एग्जाम फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ होगा। इसके लिए जिले के जिन स्कूल्स में इंटरमीडिएट की पढ़ाई होती है, उन स्कूलों को ही सेंटर बनाया जाएगा। ऐसे में अब परीक्षा 23 की बजाय 50 केंद्रों पर होगी। बता दें, एक से पंद्रह जुलाई के बीच आयोजित होने वाले एग्जाम में जिले में आठ हजार कैंडिडेट शामिल होंने है।

अब केवल 24 कैंडिडेट की बैठने का अरेंजमेंट

सीबीएसई के जिला कोआर्डिनेर अजित दीक्षित ने बताया कि अभी तक सीटिंग प्लान के तहत प्रत्येक कक्ष में 36 बच्चों को बैठने की व्यवस्था थी, लेकिन कोरोना को देखते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक कक्ष में 24 कैंडिडेट को बैठाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए 27 नए केंद्र भी बनाए जाएंगे। केंद्रों की संख्या बढ़ने से प्रत्येक कक्ष में एक बेंच पर एक परीक्षार्थी की बैठने की व्यवस्था होगी। इसी बीच यदि बोर्ड द्वारा परीक्षा को लेकर कोई नई गाइडलाइन आती है तो उसका पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को मास्क लगाना और अपने साथ सैनिटाइजर लाना अनिवार्य होगा।

Posted By: Inextlive