सीबीएसई की ओर से जारी नहीं की गई रीजन में टॉप आने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट

इकोनॉमिक्स का पेपर लीक होने के बाद दोबारा परीक्षा में मार्किंग को लेकर असमंजस

ALLAHABAD: सीबीएसई बोर्ड की तरफ से परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद भी इलाहाबाद रीजन का डाटा शेयर नहीं किया गया। ऐसा करने के पीछे सीबीएसई द्वारा अपनी इमेज को बचाने की कवायद है। इस बार सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा विवादों में रही है। ऐसे में सीबीएसई कोई भी रिस्क लेने की स्थिति में नहीं लग रही है। यही कारण है कि परिणाम जारी होने के बाद टापर्स की लिस्ट जारी नहीं की गई।

मुकदमो से बचने की कवायद

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा के दौरान पहली बार क्वेश्चन पेपर लीक होने का मामला प्रकाश में आया तो हड़कंप मचा। विवाद बढ़ा तो बोर्ड ने अर्थशास्त्र का प्रश्नपत्र ही कैंसिल कर दिया। 25 अप्रैल को फिर से अर्थशास्त्र के प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई। इसके बाद कापियों के जांच का काम शुरू हुआ। रिजल्ट शीघ्र जारी करने के दबाव में कापियों को जांचकर बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी कर दिया। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जल्दबाजी में कापियों की जांच को लेकर बोर्ड भी पूरी तरह आश्वस्त नहीं है। यहीं कारण है कि बोर्ड किसी भी प्रकार का रिस्क लेने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में बोर्ड ने टापर्स की लिस्ट जारी करने से खुद को बचाया है।

Posted By: Inextlive