- सीबीएसई ने रविवार को जारी किया था सर्कुलर

- नौ जुलाई से शुरू होंगे विभिन्न कॉम्पटीशन

Meerut : सीबीएसई ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बच्चों को मोटीवेट करने का तरीका निकाला है। साइंस, मैथ्स में खास रुचि रखने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सीबीएसई ने एक अभियान चलाने का सर्कुलर जारी किया है। रविवार का जारी किए गए इस सर्कुलर में सीबीएसई ने स्कूलों को विभिन्न कॉम्पटीशन कराने के लिए कहा है।

नौ जुलाई से शुरू होगा अभियान

सीबीएसई ने स्कूलों को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत नौ जुलाई से इस अभियान को शुरू करने के आदेश दिए हैं। स्कूलों में इसके तहत क्विज कॉम्पटीशन, क्रिएटिविटी, मॉडल, आर्ट आदि विभिन्न कॉम्पटीशन कराने के लिए कहा गया है।

तीन वर्गो में होंगे कॉम्पटीशन

प्राइमरी लेवल में कक्षा एक से पांच तक, मीडिल लेवल में कक्षा छह से आठ तक और सेकेंड्री लेवल में कक्षा नौवीं से इंटर तक के बच्चों में तीन वर्गो में कम्पटीशन होंगे। विनर्स को 2500 रुपये का प्राइज भी सीबीएसई की तरफ से दिया जाएगा। सीबीएसई काउंसलर डॉ। पूनम देवदत्त के अनुसार इन कॉम्पटीशन के माध्यम से बच्चों को प्रेरित करने का काम सीबीएसई कर रहा है। यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है।

Posted By: Inextlive