- सीबीएसई ने जारी किया नया एप

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा को पहचान सकें, 10वीं और 12वीं में वे क्या करें जिससे वे अपना कॅरियर बना सकें। इसके लिए सीबीएसई ने तमन्ना ऐप्टिट्यूड टेस्ट डिजाइन किया है। इस ऐप के जरिए स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई और स्किल्स का बेहतर आंकलन कर सकेंगे। यही नहीं इसके जरिए वे ये भी पता लगा सकते हैं कि किस फिल्ड में कॅरियर बना सकते हैं।

सात ऐप्टिट्यूड का होगा मूल्यांकन

तमन्ना ऐप के जरिए सात ऐप्टिट्यूड पर स्टूडेंट्स का मूल्यांकन होगा। इसमें लैंग्वेज एप्टिट्यूड, आब्सट्रैक्ट रीजनिंग, वर्बल रीजनिंग, मैकेनिकल रीजनिंग, न्यूमेरिकल ऐप्टिट्यूड, स्पैटल ऐप्टिट्यूड, और परसेप्चुअल ऐप्टिट्यूड शामिल हैं। बोर्ड का मानना है कि जिस भी स्टूडेंट का स्कोर कम होगा वो आगे पढ़ाई करके इसे मजबूत कर सकता है। अगर उसने बिना जाने अपना कॅरियर डिसाइड किया है तो भी उसका मूल्यांकन करके उसे दूसरे कॅरियर के लिए मोटिवेट किया जा सकेगा।

ये होगा फायदा

- स्टूडेंट्स अपने स्किल्स को बेहतर जान पाएंगे।

- कॅरियर चुनने में मदद मिलेगी।

- अपनी तैयारी की स्टेज को जान पाएंगे।

- जिस विषय में स्टेडेंट वीक है उसे सुधार सकता है।

- मोटिवेशन मिलेगा।

वर्जन

स्टूडेंट्स अपने कॅरियर को लेकर पेरशान रहते हैं। उन्हें इससे अच्छी खासी मदद मिलेगी।

अजय शाही, डायरेक्टर, आरपीएम एकेडमी

Posted By: Inextlive