-स्टूडेंट्स की टेंशन दूर करेगा टेली काउंसिलिंग

-हर सब्जेक्ट के एक्सपर्टस को इससे जोड़ा गया

GORAKHPUR: सीबीएसई स्कूल्स में फरवरी में बोर्ड एग्जाम शुरू हो रहे है। एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स की टेंशन दूर करने के लिए सीबीएसई सेंट्रलाइज्ड टेली काउंसिलिंग की सुविधा स्टार्ट करने जा रहा है। स्टूडेंट्स इसकेजरिए किसी भी सब्जेक्ट में होने वाली प्रॉब्लम को झट से दूर कर पाएंगे। वहीं स्कूल्स के टीचर्स और डाएरेक्टर इसे अच्छी पहल बता रहे हैं।

1 फरवरी से मिलेगी सुविधा

सीबीएसई की ओर से बनाया गया टोल फ्री नंबर 1 फरवरी से काम करना स्टार्ट कर देगा। स्टूडेंट्स 13 अप्रैल तक इस सुविधा का लाभ ले सकते है। टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 पर सुबह 8 से रात 10 बजे तक परामर्श लिया जा सकता है। इस दौरान देश-विदेश के 91 प्रिंसिपल, ट्रेंड काउंसलर्स व मनोवैज्ञानिक आनलाइन मौजूद रहेंगे।

ऑनलाइन भी सॉल्यूशन

सीबीएसई ने स्टूडेंट्स मेल के जरिए भी अपनी समस्याएं शेयर कर सकते हैcounselling.ceghdcbse@gmail.com व बोर्ड की वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

टोल फ्री नम्बर शुरू होगा-1 फरवरी से

एग्जाम शुरू होंगे- 15 फरवरी से

फोन लाइन पर मौजूद रहेंगे-167 एक्सपर्ट्स

वर्जन-

बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट ना चाहते हुए स्ट्रेस में आ जाते है। उनकी सुविधा के लिए सीबीएसई ने अच्छी पहल की है। स्टूडेंट्स अपनी प्रॉब्लम्स को फोन पर शेयर कर एक्सपटर्स से अच्छी सलाह पा सकेंगे।

अजय शाही, डाएरेक्टर, आरपीएम एकेडमी

Posted By: Inextlive