-सीबीएसई ने बोर्ड से संबंधित सभी स्कूलों को एंगर फ्री या नो एंगर जोन बनाने का सुर्कुलर किया जारी

-स्कूलों को 6 प्वाइंट्स करने होंगे फॉलो, सोशल मीडिया पर भी चलेगी कैंपेन

देहरादून,

सीबीएसई ने बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों को एंगर फ्री या नो एंगर जोन बनाने का सुर्कुलर जारी किया है। सीबीएसई की ओर से जारी निर्देश में सभी स्कूलों को 6 प्वाइंट्स को फॉलो करने की हिदायत दी गई है, जिसमें स्कूल में बोर्ड लगाने के साथ ही सोशल मीडिया पर कैंपेन का प्रचार-प्रसार करने और नो एंगर को हैशटैग करने के डायरेक्शन दिए गए हैं।

फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ाने की पहल

सीबीएसई ने सेंट्रल गवर्नमेंट के फिट इंडिया प्रोग्राम के तहत हर स्कूल्स को एक नए अभियान के साथ जोड़ने की पहल की है। सीबीएसई की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया कि सरकार फिट इंडिया प्रोग्राम चला रही है, जिसमें हर व्यक्ति को फिटनेस पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। फिट रहने के लिए गुस्सा त्यागना होगा। इसीलिए हर स्कूल में स्टूडेंट्स को एंगर फ्री माहौल देना जरूरी है। इसके लिए हर स्कूल को जॉयफुल एजुकेशन और होलिस्टिक फिटनेस पर फोकस करना होगा। इसीलिए सबसे पहले स्कूल्स को एंगर फ्री जोन या नो एंगर जोन में बदला जा रहा है।

स्किल डेवलपमेंट व इमोशन कंट्रोल की क्लासेज

टीचर्स और पैरेंट्स से यह अपील भी की गई है कि स्टूडेंट्स को स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रेरित किया जाए। इससे वे अपने इमोशंस को कंट्रोल भी कर पाएंगे। पैरेंट्स और टीचर्स स्टूडेंट्स के साथ फ्रैंडली टॉक करें, डांटने के बजाय उन्हें समझाकर बात मनवाई जाए, इस तरह स्कूल को एंगर फ्री जोन में बदला जा सकता है। स्कूल में स्टूडेंट्स को ऐसा माहौल मिलेगा तो वे घर पर भी पैरेंट्स को यह सब सिखा सकते हैं। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को एक पीरियड हेल्थ और फिजिकल एजुकेशन का मेंडेटरी करने के डायरेक्शन भी दिए हैं। साथ ही आर्ट्स, स्पोर्ट्स, योगा एक्टिविटीज से स्कूल में जॉयफुल लर्निग इनवॉयरमेंट क्रिऐट किया जाएगा।

ऐसे बनेंगे स्कूल एंगर फ्री जोन

- स्कूल में जॉयफुल एजुकेशन पर फोकस।

- टीचर्स, पैरेंट्स को सिख्या जाएगा एंगर कंट्रोल।

- स्कूल में स्टूडेंट्स को पॉजिटिव माहौल और फ्रैंडली टॉक।

- स्कूल कैंपस में सेलफोन का यूज बैन।

- 20 मिनट की फिजिकल एक्सरसाइज जरूरी।

- स्टूडेंट्स का स्किल डेवलपमेंट।

- एक पीरियड हेल्थ और फिजिकल एजुकेशन का।

- आ‌र्ट्स, स्पो‌र्ट्स, योगा एक्टिविटीज।

यह होगा फायदा

- स्कूल का माहौल होगा पॉजिटिव।

- स्टूडेंट्स ज्यादा एक्टिव और इमोशनली होगे स्ट्रॉन्ग।

ये प्वॉइंट्स करने होंगे फॉलो-

- स्कूल कैंपस में साइन बोर्ड लगाना- जिसमें दिस इज एन एंगर फ्री जोन लिखा हो।

- एंगर फ्री जोन में टीचर्स की ड्यूटी लगेगी।

- हर एक्सपीरियंस का रखा जाएगा रिकॉर्ड।

- सोशल मीडिया पर सीबीएसई नो एंगर को हैश टैग करें।

Posted By: Inextlive