2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर पानी बचाने की मुहिम भी होगी शुरु

पर्यायवरण बचाने के लिए भी बच्चों को दी जाएगी जानकारी

Meerut। प्राइवेट स्कूलों के बच्चे अब सरकार के प्लास्टिक मुक्त अभियान में भी सहयोग देंगे। इस साल 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर बच्चे स्कूल में पॉलिथिन से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को अवेयर करेंगे। यही नहीं पानी बचाने से लेकर धरती को हरा-भरा करने की मुहिम को लेकर भी बच्चे जागरूकता फैलाएंगे।

सीख को समझेंगे बच्चे

सीबीएसई की ओर से इस बार बच्चों को बापू के जीवन दर्शन एवं विचारों को समझाने के लिए बोर्ड ने विशेष पहल की है। इसके तहत स्कूलों में इसके लिए विशेष सीरीज आयोजित होगी। इसके तहत ही स्कूलों मे अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें बापू के जीवन, दर्शन एवं विचारों के जरिए ही बच्चों को प्लास्टिक-पॉलिथीन से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक किया जाएगा। वहीं पर्यायवरण बचाने के लिए भी बच्चों को जानकारी दी जाएगी। इसके बाद बच्चे तमाम एक्टिविटीज जैसे निबंध, कविता, पेंटिंग, नाटक आदि के जरिए लोगों को भी अवेयर करेंगे।

बच्चों के लिए ये बहुत जरूरी कदम है। इस पहल से वह खुद भी जागरूक होंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे।

जाहिद खान, प्रिंसिपल, ऋषभ एकेडमी मवाना रोड

बच्चों के लिए ये पहल बहुत ही सार्थक रहेगी। बच्चे खुद अवेयर होंगे तभी वह अपने फैमिली को भी अवेयर कर सकेंगे।

अजय गुप्ता, टीचर, पीएमएस

महात्मा गांधी की सीख और विचारों से बच्चे जरूर प्रभावित होंगे। इस तरह से अभियानों में बच्चेंा को शामिल करना सबके हित में हैं।

चांदनी, टीचर, आईपीएस

Posted By: Inextlive