केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई 12वीं इकोनॉमिक्स का री-एग्‍जाम कल यानी क‍ि 25 अप्रैल को आयोजि‍त होगा। बतादें क‍ि बीते द‍िनों कथित पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद सीबीएसई को इकोनॉमिक्स पेपर की परीक्षा को कैंसि‍ल करनी पड़ी थी। इस पेपर को दोबारा कराने के ल‍िए हाल ही में सीबीएसई ने एक प्रेस व‍िज्ञप्‍त‍ि‍ भी जारी क‍िया था।

इकोनॉमिक्स पेपर लीक का मामला दर्ज हुआ
कानपुर/नई दिल्ली। सीबीएसई ने 12वीं इकोनॉमिक्स पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद बोर्ड ने इसे दोबारा आयोजित कराने का अधिकारिक रूप से ऐलान किया था। ऐसे में सीबीएसई ने अपने जारी की हुई प्रेस विज्ञप्ति में बताया था कि 12वीं के अर्थशास्त्र विषय (कोड 030) का री-एग्जाम 25 अप्रैल को होगा। 12वीं इकोनॉमिक्स का री-एग्जाम पहले से एलॉट एग्जाम सेंटर पर ही होगा। इतना ही नहीं इसमें पहले वाला ही एडमिट कार्ड भी मान्य होगा। वहीं इस री-एग्जाम में एब्रॉड के सीबीएसई स्टूडेंट इसमें शामिल नहीं होंगे। बतादें कि दिल्ली पुलिस ने 27 मार्च को 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर लीक का मामला दर्ज किया था।

परीक्षा फूलप्रूफ कराने के उपाय सुझाए जाएंगे
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं को बोर्ड का मामला बताते हुए खारिज कर दिया था। वहीं दिल्ली पुलिस के अलावा इस मामले में मानव संसाधन विकास मंत्रालय काफी एक्टिव है। एचआरडी ने पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए एक पैनल बनाया है। इसमेंशामिल सदस्य पूर्व स्कूल शिक्षा सचिव वी. एस. ओबेरॉय की अध्यक्षता में जांच करेंगे। यह रिपोर्ट मनाव संसाधन विकास मंत्रालय को 31 मई तक सौपेंगे। इसमें परीक्षा की खामियों को दूर करने और सुरक्षित यानी कि फूलप्रूफ कराने के उपाय सुझाए जाएंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि सीबीएसई में ये पेपर लीक जैसी घटनाएं दोबारा से न दोहराई जा सके।
बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2018: इस साल नहीं मिलेंगे 90 परसेंट से ज्यादा मा‌र्क्स?

स्कूटी सवार युवती ने युवकों द्वारा स्कर्ट खींचे जाने का दर्द ट्वीट से किया बयां, CM बोले शर्मनाक दर्ज हुआ केस

 

Posted By: Shweta Mishra