CHAIBASA: 27वीं बीएल नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गये गुरुवार के मुकाबला में सीसीसी चक्रधरपुर की टीम ने सीसीसी चाईबासा की टीम को 57 रनों से पराजित किया। स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पूर्वाह्न 9 बजे पहले मैच में टॉस सीसीसी चक्रधरपुर के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीसीसी चक्रधरपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 3 विकेट खोकर 179 रन बनाए। इस टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राहिल पाण्डेय ने 6 चौकों एवं 4 छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजो में मो0 ओवेश अंसारी ने 8 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 43 रन, मीर रबीउल हक ने 4 चौकों की मदद से नाबाद 28 रन एवं मो0 अफसर ने 3 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 26 रन बनाए। सीसीसी चाईबासा की ओर से अभिषेक यादव, तनमय तंतुबाई एवं मंतोष कुमार को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य से 57 रन दूर

जीत के लिए 20 ओवरों में 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीसीसी चाईबासा की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 57 रन दूर रह गई। इस टीम की ओर से तनमय तंतुबाई ने 3 चौकों की मदद से 20 रन जबकि शुभम बिरूवा ने 1 चौका की मदद से 19 रन बनाए। सीसीसी चक्रधरपुर की ओर से मो। अफसर ने 21/3, मो। ओवेश अंसारी ने 15/2 विकेट लिए जबकि राहुल देब एवं मीर रबीउल को एक-एक विकेट मिला।

नेवटिया माइंस ने जीएंडएस क्लब को हराया

अपराह्न 1 बजे खेले गए दूसरे मुकाबले में नेवटिया माइंस चाईबासा की टीम ने जी एण्ड एस क्लब बड़ाजामदा की टीम को 7 रनों से पराजित किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेवटिया माइंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए। इस टीम की ओर से उद्घाटक बल्लेबाज शिवम कुमार ने 8 चौकों एवं 2 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 65 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में शिव कुमार महतो ने 6 चौकों एवं 2 छक्कों की मदद से 42 रन एवं बी0 महांता ने 2 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 21 रन बनाए। जीत के लिए 20 ओवरों 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जी एण्ड एस क्लब की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी और लक्ष्य से मात्र सात रन दूर रह गई। इस टीम की ओर से सोबित मिश्रा ने 3 चौकों एवं 5 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजो में आयुष शर्मा ने 6 चौकों की मदद से 35 रन एवं विक्की चौधरी ने 4 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 31 रन बनाए। नेविटया माइंस की ओर से शिवम कुमार ने 13/2, महेश दास ने 32/2 एवं विशाल साव ने 13/2 विकेट लिए।

Posted By: Inextlive