- सीसीएसयू कैंपस में पीजी लेवल पर हैं 435 सीट

- ट्रेडिशनल व सेल्फ फाइनेंस कोर्स में हैं अधिकांश सीट

Meerut। सीसीएस यूनिवर्सिटी में ओपन मेरिट से पीजी लेवल के एडमिशन चल रहे है, ओपन मेरिट से एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के लिए अभी केवल एक ही दिन का समय बचा है। हम ट्रेडिशनल व सेल्फ फाइनेंस कोर्स की बात करें तो सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में इन कोर्स के लिए दस हजार से अधिक सीटें है। वहीं कैंपस की बात करें तो कैंपस में सेल्फ फाइनेंस कोर्स में 435 सीट हैं और राजकीय व एडिड कॉलेजों में भी काफी सारी सीटें कोर्स वाइज है।

- 435 सीटें हैं सीसीएसयू में पीजी लेवल पर

- अधिकतर सीटें सेल्फ फाइंनेंस व ट्रेडिशनल कोर्स

- 20 सीट हैं अधिकतर कोर्स में

- 15 सीट खाली हैं एमएससी एग्रीकल्चर में

- एमए के विभिन्न सब्जेक्ट को लेकर है सबसे अधिक इंट्रस्ट

कैंपस में एमए सीट

संस्कृत 20

जोग्रफी 20

एग्री बॉटनी 15

हिंदी 20

पॉलीटिकल साइंस 20

बॉटनी 20

जोलोजी 20

इको 20

उर्दू 20

केमिस्ट्री 20

हिस्ट्री 20

फिजिक्स 20

फूड साइंस एंड टैक्नोलोजी 20

प्लांट 20

शीट साइंस 20

हॉर्टिकल 20

इंग्लिश 20

मैथ्स 20

ये भी ध्यान दें

65 एडिड व राजकीय कॉलेजों में पीजी के लिए चल रहे एडमिशन

40 प्रतिशत कॉलेज की खाली सीटों पर चल रहे हैं एडमिशन

25 प्रतिशत सीट खाली हैं मेरठ और सहारनपुर के कॉलेज में

एडमिशन का दौर चल रहा है, एडमिशन की प्रक्रिया खत्म होते ही ईवनिंग क्लासेज शुरु हो जाएगी।

-प्रो। एनके तनेजा, वीसी, सीसीएसयू

Posted By: Inextlive