- खाने की गुणवत्ता खराब होने का जताया विरोध

- मेस टेंडर कैंसिल करने के आश्वासन पर शांत हुए स्टूडेंटस

Meerut: खाने कही गुणवत्ता सही नहीं होने व मेस ठेकेदार के खराब आचरण के विरोध में आरके हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स का गुस्सा फूट गया। उन्होंने खाने को फेंक दिया और यूनिवर्सिटी के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस और यूनिवर्सिटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे तब जाकर मामला शांत हुआ। इस दौरान स्टूडेंट्स ने धरना भी दिया।

क्या है मामला

यूनिवर्सिटी के आरके हॉस्टल में सर छोटूराम में पढ़ने वाले बीटेक प्रथम ईयर के स्टूडेंट्स रहते हैं। काफी दिनों से शिकायत चल रही थी कि मेस ठेकेदार खाना खराब देता है और क्वालिटी में सुधार करने की बात पर धमकाता है। गुरुवार को सीसीएसयू छात्र संघ अध्यक्ष राजदीप विकल और महामंत्री राणा प्रताप सिंह आरके हॉस्टल पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान स्टूडेंटस ने वहां रखा खाना तक फेंक दिया और तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी।

शांत कराया मामला

यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर जितेंद्र ढाका, सीओ शिवराज सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले को शांत कराया। मेस टेंडर रद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने धरना भी दिया। इस दौरान जाकिर हुसैन, महामंत्री राणा प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive