1 लाख 78 हजार 568 स्टूडेंट्स ने यूजी व पीजी में गुरुवार तक कराया है रजिस्ट्रेशन

Meerut। सीसीएसयू में पीजी लेवल में रजिस्ट्रेश की लास्ट डेट गुरुवार थी, जिसे यूनिवर्सिटी ने बढ़ाकर अब 30 जुलाई कर दिया है। इस स्टूडेंट्स को दो फायदे होंगे। एक तो उन स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन के लिए समय मिल जाएगा जो किसी वजह से रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे। दूसरा ऑनलाइन गलत भरे गए फॉ‌र्म्स की एडिटिंग भी स्टूडेंट्स कर सकते हैं।

एक नजर में

18 जुलाई तक यूजी व पीजी के लिए टोटल 1 लाख 78 हजार 568 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किए हैं।

1 लाख 63 हजार 377 ने फीस पेड करके एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर ली है।

पीजी लेवल पर एमए में 4 हजार 969 ब्वॉयज और 15 हजार ग‌र्ल्स ने अप्लाई किया है

एमए कैंपस सीबीसीएस के लिए 202 ब्वॉयज व 194 ग‌र्ल्स ने किया अप्लाई।

एमकॉम में 3 हजार 615 ब्वॉयज व 6 हजार 218 ने अप्लाई किया है।

एमकॉम कैंपस सीबीसीएस में 38 ब्वॉयज व 40 ग‌र्ल्स ने अप्लाई किया है।

एमएससी में 4 हजार 572 ब्वॉयज व 7 हजार 462 ग‌र्ल्स ने अप्लाई किया है।

एमएससी कैंपस सीबीसीएस के लिए 208 ब्वॉयज व 344 ग‌र्ल्स ने अप्लाई किया है।

अगर किसी स्टूडेंट ने फार्म में कोई गलती की है तो वो 30 जुलाई तक फार्म एडिटिंग कर सकता है। इसके बाद कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

प्रो। वाई विमला, प्रोवीसी, सीसीएसयू

Posted By: Inextlive