आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा पर रविवार सुबह करीब 6.30 बजे एक व्यक्ति ने पत्थर से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया। दुकान मालिक ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया है जिसमें लांबा और उनके समर्थक कथित तौर पर एक दुकान में तोड़फोड़ करते नजर आए।


अलका और साथियों ने तोड़ी बिलिंग मशीन खबरों के अनुसार, देर रात सामने आए सीसीटीवी फुटेज में यह बात सामने आई है कि अलका लांबा दुकान में घुसते ही सीधे बिलिंग मशीन की ओर गयीं और उन्होंने मिठाई की दुकान पर छापा मारने के दौरान काउंटर पर रखी कैश मशीन को पलट दिया। सीसीटीवी फुटेज में अलका के समर्थकों को भी दुकान में तोड़फोड़ करते हुए देखा जा सकता है।पथ्थर मारा गया था


मालूम हो कि, आप विधायक अलका लांबा पर उस समय हमला किया गया था जब वह नशा मुक्ति अभियान के समय लोगों को समझा रही थीं। पथराव के चलते आप विधायक घायल हो गईं थीं। रविवार सुबह हुए इस हमले के बाद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमला करने वाले व्यक्ति की पहचान जतिन के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आप विधायक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।भाजपा विधायक की थी दुकान

पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं का दावा है कि हमले के पीछे इलाके में नशा के कारोबार चलाने वाले लोग हैं। जबकि आप के वरिष्ठ नेता ने इस मामले में भाजपा को लपेटते हुए ट्वीट किया- 'स्थानीय लोगों ने हमें बताया है कि अलका लांबा पर हमला करने वाला व्यक्ति एक मिठाई की दुकान पर काम करता है। यह मिठाई दुकान मौजूदा भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा की है।'

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth