मूल्यांकन में गड़बड़ी पर कसा जाएगा शिकंजा, शासन ने दिए निर्देश

पिछले सत्र से ज्यादा परीक्षक करेंगे इस बार मूल्यांकन

Meerut। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की परीक्षाओं के बाद आगामी 17 मार्च से मूल्यांकन शुरू होगा। इसके लिए निर्धारित चारों केंद्रों पर जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जांच टीमों का निर्धारण किया जा रहा है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में कॉपियां जांची जाएगी।

बढ़े परीक्षक

इस बार पिछले सत्र की अपेक्षा इस सत्र में अधिक परीक्षकों को नियुक्त किया गया है। मेरठ मंडल में वर्ष 2016-17 में कुल 28,899 परीक्षक थे इनमें हाईस्कूल के 17,456 और इंटरमीडिएट के 11,443 परीक्षक थे। जबकि इस सत्र में कुल 32,894 परीक्षक होंगे। इसमें 3,995 परीक्षक अधिक लगाए गए हैं। हाईस्कूल में इस बार 18224 परीक्षक लगाए गए हैं। जिसमें 768 परीक्षक बढ़े हैं और इंटरमीडिएट में 14,670 परीक्षक लगाए गए हैं इसमें 3,227 परीक्षक बढ़ाए गए हैं। जबकि मेरठ जिले में हाईस्कूल में 1660 और इंटरमीडिएट में 1199 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं।

मूल्यांकन के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। जांच के लिए टीमों का निर्धारण किया जा रहा है। केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जाएगा।

गिरजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस, मेरठ

Posted By: Inextlive