- सीडीओ ने किया अनाथालय का निरीक्षण, महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया

VARANASI

काशी अनाथालय में तीन साल की बच्ची को गर्म चिमटे से दागने के मामले को महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग की सदस्य ने मंगलवार को अनाथालय जाकर बच्ची का हाल जाना, साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश जारी किए। उधर, सीडीओ गौरांग राठी ने भी काशी अनाथालय का निरीक्षण किया। बालिका से बातचीत में पता चला कि वार्डन और खाना बनाने वाली दाई की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। इस प्रकरण में सीडीओ ने भी अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है।

काशी अनाथालाय में पलने वाली तीन साल की मासूम को गत चार सितम्बर को गर्म चिमटे से दाग दिया गया था। इस मामले को अनाथालय प्रशासन ने दबाने की कोशिश की, लेकिन 9 सितम्बर को किसी ने इसकी शिकायत डीएम से की। डीएम ने तत्काल जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी को मौके पर भेजा। जांच के बाद चेतगंज थाने में वार्डेन के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही वार्डेन को निलंबित कर दिया।

Posted By: Inextlive