1. अगर मैं डेडलाइन शाम 5 बजे लाइन में ही रह गया तो क्या वोट डाल सकूंगा?

- शाम 5 बजे तक लाइन में लग चुके लोगों को वोट डालने दिया जाएगा।

2. अगर मेरे पास वोटर आईडी तो है, लेकिन वोटर लिस्ट में नाम नहीं मिला तो क्या वोट दूंगा?

- वोट डालने के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी है।

3. अगर ईवीएम में गलती से कोई बटन दब जाए, तो क्या उसे सुधारा जा सकता है?

- ईवीएम में आपका वोट केवल एक बार ही दर्ज होगा। सोच-समझकर बटन दबाएं।

4. अगर मुझे वोट डालने के बाद पब्लिक या प्राइवेट व्हीकल से दूसरे शहर जाना है तो रास्ते खुले होंगे?

- इसकी इजाजत रहेगी। हालांकि शहर के अंदर सिटी बसें नहीं चलेंगी, लेकिन ऑटो और टैंपो चलते रहेंगे। शहर से बाहर जाने वाली रोडवेज की बसें यथावत चलती रहेंगी।

ध्यान रहे

- आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से संबद्ध डॉक्टरों ने वोट देकर आने वाले मरीजों को फीस में 50 फीसदी छूट देने का ऐलान किया है।

नहीं चलेगा कोई बहाना

अगर आप अपने प्रदेश की तरक्की में अपने सपने बुनते हैं, तो आज वोट डालने जरूर जाइए। जब हर उत्सव जोश से मनाते हैं, तो मतदान के उत्सव पर ऐसे बहानों की तलाश क्यों -

1. आज छुट्टी है - सरकार ने आपको छुट्टी प्रदेश के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए दी है। छुट्टी मनाइए, लेकिन वोट डालने के बाद।

2. मोबाइल घर छोड़ना पड़ेगा - माना कि आज मोबाइल युवाओं की लाइफलाइन है। आपकी जिंदगी का हिस्सा है। लेकिन कुछ देर इसके बिना भी रहा जा सकता है, करके देखिए।

3. लंबी लाइन में कौन लगे

वोट देने के लिए ज्यादा से ज्यादा 10-15 मिनट ही लाइन में लगना पड़ सकता है, अगर आप सुबह-सुबह ही वोट डाल दें, तो उसकी भी जरूरत नहीं।

4. मेरे वोट से क्या हो जाएगा

यह सबसे लोकप्रिय बहाना हो सकता है। लेकिन आम आदमी को वोट की महत्ता समझनी होगी। आपका वोट आपके इलाके या प्रदेश की ही नहीं, आपकी तकदीर भी बदल सकता है।

5. सब कैंडिडेट बेकार हैं

जिन्हें कोई उम्मीदवार पसंद नहीं आता, उन्हें वोट के प्रति जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग ने नोटा का विकल्प दिया है। इससे आपका विरोध दर्ज होगा।

क्या न करें

-मतदान केंद्र पर वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी न करें।

-मोबाइल फोन का प्रयोग मतदान केंद्र में वर्जित है।

-वाहन मतदान केंद्र से 200 मीटर की परिधि में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

आपकी सुविधा के लिए

- आप तक पहुंची वोटर स्लिप में आपके बूथ तक पहुंचने का नक्शा बना हुआ है।

- अगर आप तक पर्ची नहीं पहुंची है, तो इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट www.ष्द्गश्रह्वह्लह्लड्डह्मश्चह्मड्डस्त्रद्गह्यद्ध.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाकर वोटर्स इन्फोर्मेशन सिस्टम में नो योर बूथ क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं।

- इसी वेबसाइट पर अपना वोटर क्रमांक (पर्ची पर है) डालकर पोलिंग बूथ की लोकेशन भी देख सकते हैं।

- हर बूथ पर आपकी मदद के लिए बीएलओ की तैनाती है, जो वोट डालने की प्रक्रिया बताएगा।

- हर बूथ पर पानी, शौचालय, मेडिकल किट, दिव्यांग बहुल इलाकों के 100 चुनिंदा बूथों पर दिव्यांगों के लिए सुविधाएं

सुबह 7 से 5 बजे तक मतदान

मेरठ की सातों विधानसभा क्षेत्रों में प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक लगातार वोट डाले जाएंगे।

Posted By: Inextlive