शराब पीकर हंगामा किया तो होगी

कड़ी कार्रवाई

इंस्पेक्टर व एसओ को जारी किए निर्देश

Meerut। नए साल को अब एक हफ्ता ही ही शेष बचा है। पुलिस ने नए साल में हुड़दंग मचाने वालों पर नकेल कस दी है। पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। सभी इंस्पेक्टर व एसओ को हुड़दंग मचाने वालों पर सख्ती से निपटने के निर्देश जारी किए है।

पिछले साल हुआ था हंगामा

गौरतलब है कि बीते साल बेगमपुल चौराहे व आबूलेन पर लोगों ने जमकर उत्पात मचाया था। नशे में सवार कार

चालकों ने पूर्व एसपी सिटी पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया था। हालांकि वे बच गए थे। पुलिस ने पिछले साल

की घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अभी से अलर्ट जारी कर दिया है।

यह होगी कवायद

नए साल पर रोडवेज से बेगमपुल पर रूट डायवर्जन किया जाएगा

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

शहर के सभी होटलों व रेस्टोरेंटों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

बिना परमिशन के नए साल के जश्न का कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा।

हुड़दंगियों को रोकने के लिए

बेगमपुल व आबूलेन पर आरपीएफ व

पीएसी बल तैनात होगा।

नए साल के लिए पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। हुड़दंगियों से निपटने के लिए आबूलेन व बेगमपुल समेत कई स्थानों पर पर्याप्त फोर्स तैनात रहेगा। हंगामा करने वालों को सीधा हवालात में बंद किया जाएगा।

मंजिल सैनी, एसएसपी मेरठ

Posted By: Inextlive