वाईएमसीए में दो दिवसीय स्थापना दिवस स्पेक्ट्रा -2018 का समापन

ALLAHABAD: वाईएमसीए सेन्टनरी स्कूल एंड कालेज में दो दिवसीय स्थापना दिवस का शानदार आयोजन किया गया। पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल रीमा मसीह द्वारा स्कूल के संस्थापक बीटी मसीह एव अनुराग मसीह को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुआ। इस मौके पर चीफ गेस्ट प्रिंसिपल सेंट जोसफ कालेज शंकरगढ़ रे। फादर विन्सेंट परेरा व विशेष अतिथि ईविंग क्रिश्चियन कालेज की विभागाध्यक्ष शिक्षा स्नातक ग्रेस जमन मौजूद रही। स्पेक्ट्रा के पहले दिन केजी से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए अन्तर्वर्गीय कोरल रेसीटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में इविंग क्रिश्चियन कालेज की सहायक प्रोफेसर अर्पिता कुमार और शिवांजलि कुमार चतुर्वेदी एमडी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

कविताओं के जरिए प्रकृति का बखान

स्पेक्ट्रा 2018 के लिए थीम प्रकृति उत्सव रखा गया। जिसमें छात्रों ने कविताओं के माध्यम से प्रकृति की खूबसूरती का बखान किया। दूसरे दिन स्कूल द्वारा दो अभिनव प्रतियोगिताओं समूह गायन और कोरियोग्राफ का आयोजन हुआ। इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किए गए विद्यालयों के समूह गान में 80 के दशक के संगीत व प्रकृति उत्सव को प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता में श्रीनिवास रामानुजन पब्लिक स्कूल, ईविंग क्रिश्चियन पब्लिक स्कूल, बेथनी कान्वेंट स्कूल, बीएचएस, जेटी गोल्डेन जुबली और वाईएमसीए सेन्टेनरी स्कूल एंड कालेज ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल रीमा मसीह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Posted By: Inextlive