Patna: सुबह के दस बजे जब बोरिंग रोड चौराहा से लेकर एएन कॉलेज पानी टंकी तक का सफर घंटों में तय करना होता था.


सड़क छावनी में तब्दील हो चुकीआज के दिन उस सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है। पूरी सड़क छावनी में तब्दील हो चुकी है। हर कोई इस सड़क पर फिलहाल पैदल ही सफर कर रहे है.इस बार डिस्ट्रिक और पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से खासा अरेंजमेंट किया गया है। इसके अनुसार किसी भी पार्टी के समर्थक बेवजह भीड़ नहीं लगा सकते हैं। इसके लिए हर किसी की लगातार जांच की जा रही है, वहीं पटना पुलिस की जिप्सी एएन कॉलेज के चारों तरफ वाले एरिया में मुस्तैदी से गश्ती लगाने में जुटी हुई है। इस बार काउंटिंग को लेकर सेंसेटिव जगहों पर भी पुलिस की गश्ती को तेज कर दिया गया है। हर पल की खबर वीडियो फुटेज के साथ
इलेक्शन कमीशन ने इस बार काउंटिंग को लेकर खासा अरेंजमेंट किया है। इस बार सड़क पर पुलिस की गश्ती के साथ-साथ अंदर काउंटिंग प्लेस में भी कैमरा लगा दिया गया है। उस कैमरे से हर टेबल पर होने वाली वोट की गिनती की मॉनिटरिंग की जा रही है। इलेक्शन की शुरुआत होने के साथ ही तीस मिनट का टाइम पोस्ट बैलेट की काउंटिंग के लिए दिया गया था। लेकिन दोनों लोकसभा एरिया में पोस्टल बैलेट नहीं आने की वजह से काउंटिंग नहीं हो पायी। इसके बाद सीधे काउंटिंग की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया।

Posted By: Inextlive