सेलकान ने अपने नये मॉडल मिलेनियम Vogue Q455 को इंडिया में लांच कर दिया है. 7.9mm की चौड़ाई वाला इस फोन की कीमत 7999 रुपये रखी गई है. आइये जानें इसके फीचर्स के बारे में...


एंड्रायड किटकैट वाला बजट फोनसेलकान ने अपना यह बजट फोन मोटो E को टक्कर देने के लिये उतारा है. इसमें 4.5 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. अगर इसके प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें 1.2GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है. इसके साथ ही इसमें 1जीबी रैम भी उपलब्ध है. अगर इंटरनल मेमोरी पर ध्यान दें तो इसमें 16जीबी की आनबोर्ड स्टोरेज के साथ-साथ 64जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट भी बना है. सानिया मिर्जा ने किया लॉन्च
कंपनी ने अपने 'मिलेनियम' स्मार्टफोन की सीरीज में कम से कम 6 स्मार्टफोन तैयार करने की प्लानिंग कर रहा है. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने Millennium Vogue Q455 मॉडल को लॉन्च किया. सेलकान के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर वाई.गुरू ने कहा कि,'हमारा टारगेट 1 महीने में इस फोन के 1 लाख हैंडसेट बेचने का है. हमने पहले से ही 20,000 प्री बुकिंग कर ली हैं.'  


कई और मॉडल लाने की तैयारी

वाई ने यह भी कहा कि हम अपने मिलेनियम सीरीज के ज्यादा से ज्यादा फोन लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि हम अगले 15 दिनों में 4,500-12,000 रुपये तक के सात स्मार्टफोन को लाने की तैयारी में हैं. इसके साथ ही वाई ने यह भी कहा कि हमने Millennium Vogue Q455 को 7.9mm की चौड़ाई के साथ उतारा है, जो काफी स्लिम फोन वाली कैटेगरी में आता है. इसमें आपको 2000mAH की बैटरी भी लग हुई है. यह एंड्रायड किटकैट ओएस पर रन करेगा.स्पेसिफिकेशन:-ओएस- Android 4.4 KitKat OSडिस्प्ले- 4.5 इंचप्रोसेसर- 1.2GHz quad coreरैम- 1GBमेमोरी- 16GB Internal, 64GB Micro SDकैमरा- 8MP rear camera LED Flash, 1.3MP frontबैटरी- 2000mAh batteryकीमत- 7,999 Rs

courtesy: TECH 2

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari