आप अगर अपने स्‍मार्टफोन को हद से ज्‍यादा यूज करते हैं तो जरा सचेत हो जाइये. जी हां एक रिपोर्ट ने इस बात का खुलासा किया है. आइये पढें क्‍या कहती है रिपोर्ट...

वीर्य की गुणवत्ता पर पड़ता असर
आज के समय में लोगों की भागदौड़ वाली जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बन चुके स्मार्टफोन, आईपैड, लैपटॉप एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के ज्यादा इस्तेमाल से वीर्य की गुणवत्ता और डीएनए पर बुरा प्रभाव पड़ता है. जिससे प्रजनन क्षमता 30 से 40 परसेंट तक घट सकती है. शोध जर्नल फर्टिलिटी एंड स्टर्लिटी में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल एवं वाई-फाई से निकलने वाली रेडियो तरंगे पुरुषों के वीर्य और डीएनए को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त करती हैं. इसके अलावा मोबाइल फोन को जननांग के समीप रखने वाले लोगों की वीर्य गुणवत्ता इनसे निकलने वाली इलेक्ट्रो मैग्नेटिक तरंगों की वजह से काफी प्रभावित होती है.
8 करोड़ लोग हैं शिकार
इनफर्टिलिटी एवं आईवीएफ स्पेशिलिस्ट ऋषिकेश पाई ने कहा कि बच्चों की चाह रखने वाले लोगों के लिये वीर्य की गुणवत्ता काफी महत्वपूर्ण होती है. एक अनुमान के अनुसार मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से प्रत्येक पांच में से एक पुरुष की वीर्य की गिनती और गुणवत्ता में कमी आती है. पूरी दुनिया में प्रजनन क्षमता घटने की समस्या से करीब 8 करोड़ पुरुष जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल से शरीर में प्रमुख प्रजनन हार्मोन टेस्टेस्टरॉन और ल्यूटिनाइजिंग का प्रसार काफी तेजी से घटता है, जिससे पुरुषों में वीर्य की गुणवत्ता में कमी आती है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari