शाहरूख का घर हो या ऑस्‍कर हर जगह भूतों का साया है। वैसे हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड डीवा अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्‍म फिल्‍लौरी की। इन दिनो हर ओर इसी फिल्‍म की चर्चा हो रही है। फिल्‍म के सुर्खियों मे रहने का कारण हैं खूबसूरत भूतनी। फिल्म में अनुष्का एक भूत का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। पर इस फिल्म पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चल चुकी है।


इस सीन से हटी हनुमान चालीसाफिल्म के एक सीन में सूरज शर्मा, अनुष्का यानी शशि को देखकर अपने सामने देखकर बाथटब में बैठे हुए हनुमान चालीसा पढ़ने लगते हैं। लेकिन अब फिल्म में इस सीन को नहीं दिखाया जाएगा, सेंसर बोर्ड ने फिल्म से इस सीन को हटाने का निर्देशन दे दिया है। मान्यता है कि हनुमान चालीसा पढ़ने पर भूतों का नाश होता है। फिल्म में जब सूरज शर्मा भूत शशि के सामने इसे पढ़ते हैं तो उन पर इसका कोई असर नहीं होता और वह वहीं पर ही रहती है। सेंसर बोर्ड को ये सीन बिना मतलब वाला लगा। साथ ही कहा जा रहा है कि इसके कारण धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। सांपों वाले सीन पर चलेगा स्क्रॉल
फिल्म के साउंडट्रैक से हनुमान चालीसा को हटा दिया गया है। फिल्म में सूरज कोई मंत्र तो पढ़ते दिखेंगे पर यह साफ सुनाई नहीं देगा। फिल्म में सांपों वाले सीन्स को लेकर भी सेंसर बोर्ड ने स्क्रॉल चलाने का आदेश भी दिया कि इस सीन की शूटिंग के वक्त किसी असली सांप को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। फिल्म में असली सांप की जगह कंप्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इस फिल्म में अभिनय करने के अलावा अनुष्का इसकी निर्माता भी हैं। फिल्म में पंजाबी फिल्मों के अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra