सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार सीबीएसई में हंसिका शुक्‍ला और करिश्‍मा अरोड़ा ने इस बार टॉप किया है। सभी स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।


कानपुर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने क्लास 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के  मुताबिक सीबीएसई की चेयरमैन अनिता ने बताया कि इस बार हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने इस बार टॉप किया है। दोनों ने ही 499 अंक हासिल किए हैं। इस बार कुल 83.4 प्रतिशात स्टूडेंट पास हुए हैं। इतने प्रतिशत हुए पास इसमें 88.7 लड़कियां, 79.5 प्रतिशत लड़के और 83.प्रतिशत ट्रांसजेंडर हैं। सीबीएसई के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में त्रिवेंद्रम क्षेत्र का प्रदर्शन शानदार रहा। यहां करीब 98.2 प्रतिशत स्टूडेंड पास हुए। वहीं दूसरे नंबर पर चेन्नई का प्रदर्शन है। यहां पर 92.93 प्रतिशत स्टूडेंड पास हुए। वहीं दिल्ली तीसरे में  91.87 स्टूडेंट पास हुए हैं।


सीबीएसई में अब स्टूडेंट्स पढ़ सकेंगे दो वैकल्पिक विषय

यहां पर देखे रिजल्ट

वहीं स्टूडेंट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresult.nic.in cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हर साल की इस बार भी सीबीएसई की परीक्षा में बड़ी संख्या में स्टूडेंट शामिल हुए थे। इसमें सबसे ज्यादा यूपी के स्टूडेंट ने हिस्सा लिया है। यूपी से कुल 33,86,613 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया।

Posted By: Shweta Mishra