एएमयू की किशनगंज शाखा के लिए दी गई थी 224.02 एकड़ भूमि

PATNA: बिहार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटीज की किशनगंज शाखा को भारत सरकार क्फ्म्.8ख् करोड़ रुपए अनुदान देगी। मालूम हो कि एएमयू की किशनगंज शाखा के लिए बिहार सरकार की तरफ से ख्ख्ब्.0ख् एकड़ भूमि दिया गया था, लेकिन अब तक अनुदान नहीं दिये जाने के कारण निर्माण को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। अनुदान के बारे में आरटीआई से मिली जानकारी के बाद स्थानीय लोगों मे उम्मीद जगी है। मोहम्मद मुदस्सीर आलम को आरटीआई के तहत मिली जानकारी में कहा गया है कि यूजीसी ने यूनिवर्सिटीज के कुलसचिव को एक पत्र में जवाब में लिखा है कि भारत सरकार किशनगंज कैंपस को क्फ्म्.9ख् करोड़ रुपए अनुदान देने को तैयार है। यह राशि कैंपस के भवन निर्माण और कर्मचारियों के वेतन के मद में खर्च किये जाएंगे। एएमयू प्रशासन और कोलकाता की एचसीएल कंपनी के बीच चारदिवारी बनाने के लिनये एमओयू पर साइन हो चुका है। आरटीआई में यह भी कहा गया है कि यूनिवर्सिटीज के वित्त पदाधिकारी ने लेटर लिखकर पहली किस्त के रूप में क्ब्.भ् लाख की राशि का अनुरोध भी किया है।

Posted By: Inextlive