प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश को विकास के मार्ग पर और तेजी से दौड़ाने के लिए सड़क मार्गों का विकास किया जाए और पूरे देश को इनसे आपस में जोड़ा जाए. इसके लिए केंद्र सरकार जल्द ही कोई बड़ी योजना पेश करने की तैयारी में है.


केंद्र सरकार का एक साल पूरा हो गया है और अब वे कुछ ऐसा सकारात्मक करने योजना बना रहे हें जिससे देश का इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर बन सके. इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए केंद्र सरकार रोड सेक्टर में कुछ महत्व पूर्ण सुधार लाने की तैयारी में है. इस योजना में मौजूदा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में विकास करने के बारे में सोचा जा रहा है. जिससे देश के दूरदराज के इलाकों को जोड़ने के लिए नए लिंक बनाए जाएं. सरकार की योजना है करीब 350 रेलवे ब्रिज और लेवल क्रॉसिंग बनायी जाएं जिससे रोड ट्रांसपोर्ट और बेहतर हो सके.
सूत्रों की माने तो सेतु भारतम, राष्ट्रीय राजमार्ग जिला संयुक्त परियोजना और बैकवार्ड एरिया हाईवेज जैसे कई प्रोग्राम्स के लिए नोटस तैयार करके मांगे गए हैं और इन पर जल्द विचार हो सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि इन प्रॉजेक्ट्स से देश की कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा. इससे इन्वेस्टमेंट को भी बढ़ावा मिलेगा. सरकार की योजना है कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में कम विकसित इलाकों को भी नेशनल हाईवे नेटवर्क से जोड़ा जाए. इसके लिए भी अलग से करीब 2,000 किलोमीटर सड़क बनाने के बारे में सोचा जा रहा है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth