धर्मशाला में 19 मार्च को होने वाले भारत-पाक टी-20 विश्व कप को लेकर दोनों देशों की निगाहें टिकी हैं। हालांकि इस मैच को देखने से ज्‍यादा उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता ज्‍यादा दिख रही हैं। वहीं अब मैच के सुरक्षा इंतजामों से गृह मंत्रालय व पाकिस्‍तान दोनों ही संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं। गृह मंत्रालय में कल मंगलवार को विशेष सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर विचार विमर्श हुआ।


लगातार धमकी दी जा रहीभारत-पाक टी-20 विश्व कप धर्मशाला में 19 मार्च को खेला जाएगा। ऐसे में लगातार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिल रही धमकियों से पाकिस्तान चिंता में हैं। आतंकियों की ओर से व कुछ अपराधिक तत्वों द्वारा लगातार इस मैच को लेकर धमकी दी जा रही है। वहीं भारत भी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम कर रहा है। हालांकि कल गृह मंत्रालय में विशेष सचिव आंतरिक सुरक्षा महेश कुमार सिंगला की अध्यक्षता में हुई बैठक में मैच की सुरक्षा को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। सिंगला का कहना है कि कांगड़ा जिला मजिस्ट्रेट और स्थानीय पुलिस महानिदेशक ने खिलाडि़यों और मैच स्थल की पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया है। कड़ी सुरक्षा की गई
इस दौरान टूर्नामेंट के निदेशक एमवी श्रीधर का धर्मशाला के मैच को लेकर कहना था कि यहां कड़ी सुरक्षा की गई। राज्य और केंद्र सरकार भी संपर्क में हैं और सभी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई हैं। इसके अलावा आधिकारिक दल ने धर्मशाला का दौरा किया और इस पहाड़ी शहर के स्टेडियम और होटल में सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया। अधिकारिकारिक दल का कहना है कि वह भी भारत में मैच को लेकर कड़ी सुरक्षा से संतुष्ट है। सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसके अलावा अभी भी सुरक्षा को लेकर पैनी नजर रखी जा रही है। वहीं खिलाड़ियों को भी सुरक्षा को लेकर भरोसा दिलाया गया है।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra