फ्लोरिडा के स्‍कूल में हुई गोलीबारी के तुरंत बाद मिशिगन यूनिवर्सिटी में एक छात्र में गोलीबारी करके तीन लोगों की जान ले ली। मृतकों में उसके मां-बाप भी शामिल हैं। अमेरिका के स्‍कूलों में छात्रों द्वारा होने वाली गोलीबारी को लेकर शस्‍त्र नियंत्रण पर बहस जारी है।


19 साल का है मिशिगन यूनिवर्सिटी का हमलावरपुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हमलावर की आयु 19 साल है। यूनिवर्सिटी के कैंपबेल हॉल में छात्र ने गोली चलाई। यह विश्वविद्यालय डेट्रॉइट से 200 किमी की दूरी पर है। छात्र ने गोली चलाकर अपने माता-पिता सहित एक पुलिसकर्मी की जान ले ली। फिलहाल पुलिस ने और अधिक जानकारी नहीं दी है। पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है।फ्लोरिडा में गई थी 19 लोगों की जानगत दिनों एक 19 वर्ष के ही पूर्व छात्र ने गोलीबारी करके फ्लोरिडा के स्कूल में 17 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस छात्र को स्कूल से निकाल दिया गया था। जानकारी के अनुसार वह छात्र इस बात को लेकर इस हद तक नाराज हो गया कि उसने गोलीबारी स्कूल में फायर अलार्म बजाया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर निकले और उसकी गोली का शिकार हो जाएं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh