सनातन धर्म बचाओ सम्मेलन में बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

VARANASI

केंद्रीय सूक्ष्म व मध्यम उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि आज जरूरत इस बात की है कि पापुलेशन कंट्रोल के लिए कानून बनाया जाय। जिसका सभी धर्म के लोग पालन करें। यह हिंदू धर्म के लिए और भी जरूरी है, क्योंकि ऐसा नहीं हुआ तो वह दिन दूर नहीं जब हम अल्पसंख्यक हो जाएंगे। केंद्रीय मंत्री रविवार को स्वामी करपात्री जी द्वारा स्थापित श्री वेद शास्त्रानुसंधान केंद्र की ओर से आयोजित सनातन धर्म बचाओ सम्मेलन में चीफ गेस्ट के रूप में बोल रहे थे। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में आयोजित प्रोग्राम में उन्होंने कहा कि हमारे सनातन हिंदू धर्म के हिंदुओं की यही दशा रही और अपने पापुलेशन को बढ़ाने का कार्य नहीं किया तो आने वाले समय में न धर्म बचेगा न ही धर्म के रक्षक।

तेजी से घट रही संख्या

एक सर्वे का उल्लेख करते हुए कहा कि क्9ब्7 में पाकिस्तान में मुस्लिम 7ख् परसेंट व हिंदू ख्ख् परसेंट थे। वहां हिंदू आज घट कर मात्र एक परसेंट रह गए हैं। हिंदुस्तान में भी मुसलमान जो आजादी के समय दो परसेंट थे वह बढ़ कर क्7 परसेंट हो गए हैं। हिंदूओं की संख्या तेजी से कम हो रही है। कहा कि समय रहते यदि हिंदू नहीं चेते तो कहीं ना कहीं आने वाला समय जवाब देगा। सर्वेश्वर चैतन्य ब्रह्माचारी ने कहा कि जितना पुराना हमारा सनातन धर्म है उससे कहीं पुराना हमारा वेद है। वेद धर्म की रक्षा के कारण बनते हैं। यही विश्व कल्याण के कारक हैं। अभिषेक ब्रह्माचारी ने भी संबोधित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता स्वामी सहजानंद सरस्वती मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर एमएलए सुशील सिंह, राधेश्याम खेमका, कृष्ण कुमार खेमका समेत उमेश कुमार राय, संदीप राय, समित ठाकुर, सत्यम ब्रह्माचारी, आयुषी श्रीमाली आदि प्रेजेंट रहे।

Posted By: Inextlive