-केंद्रीय राज्यमंत्री मनसुख मांडवीया ने रामनगर में बन रहे टर्मिनल का लिया जायजा

VARANASI

केंद्रीय सड़क परिवहन, हाइवे, शिपिंग राज्यमंत्री मनसुख मांडवीया ने शुक्रवार को रामनगर के राल्हूपुर गांव में बन रहे जल परिवहन के टर्मिनल का निरीक्षण किया। इस दौरान बिजली नहीं होने व जमीन के विवाद के चलते कार्य प्रभावित होने की जानकारी मिली तो जिला प्रशासन को समस्या दूर करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान अफसरों ने बताया कि टर्मिनल तक बिजली की व्यवस्था नहीं है जबकि इसके लिए क्ब् लाख रुपये बिजली विभाग को जमा कर दिया गया है। इसके बाद भी अभी तक बिजली की उपलब्धता नहीं हो सकी। बताया कि टर्मिनल तक आने-जाने के लिए रास्ते के कांटे भी दूर नहीं हुए। जमीन संबंधित विवाद को हल करने में देरी हो रही है। जिससे विकास कार्य को मुकाम तक पहुंचाने में परेशानी हो रही है। राज्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि जल परिवहन योजना में हो रही परेशानियों को दूर करें। रामनगर से निकलने के बाद राज्यमंत्री बाबतपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

Posted By: Inextlive