केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न

इलाहाबाद के कई शिक्षकों को सौंपी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

ALLAHABAD: अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ की द्विवर्षीय कार्यकारी बैठक रविवार को केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट में हुई। इसमें वाराणसी संभाग के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे शिक्षकों, प्रेक्षक और प्राचार्य की मौजूदगी में संघ की वाराणसी इकाई के पदाधिकारियों का चयन किया गया। केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट के योगेंद्र नारायण सिंह सर्वसम्मति से वाराणसी संभाग के महासचिव चुने गए। गोरखपुर के आरसी मिश्र अध्यक्ष, न्यू कैंट इलाहाबाद के डीपी श्रीवास्तव वरिष्ठ अध्यक्ष, आजमगढ़ के कन्हैया यादव सहायक महासचिव (मुख्यालय), बमरौली के राजकुमार, फूलपुर के पंकज कुमार बाजपेई, न्यू कैंट के संतोष कुमार सोनकर, गोरखपुर के भूपेंद्र मृदुल और बमरौली के नितीश कुमार शर्मा उपाध्यक्ष चुने गए। झलवा के अभय सिंह राठौर, बस्ती के एसके पांडे, गोरखपुर के शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी तथा बलीराम, बलिया के मोहम्मद इमरान अंसारी और न्यू कैंट के कुंवर सौरभ सिंह को सहायक महासचिव पद मिला। केंद्रीय विद्यालय झलवा की अर्चना जायसवाल और ओल्ड कैंट के आशुतोष सिंह को लेखा परीक्षक, न्यू कैंट के दिनेश सिंह को संघ का कोषाध्यक्ष और बलिया के अमित कुमार श्रीवास्तव को संयुक्त-कोषाध्यक्ष चुना गया। न्यू कैंट के अश्रि्वनी कुमार संघ के सचिव प्रेस-प्रकाशन, अविनाश गुप्ता संघ के सचिव-शैक्षिक, एमएफ रहमान सचिव-संगठन और सुमित कुमार सचिव-कल्याण चुने गए। डॉ। बंश बहादुर सिंह ने शिक्षकों को अपने दायित्वों और अधिकारों से अवगत कराया। इस अवसर पर जीपीएफ, सीपीएफ, एमएसीपी, सीजीएचएस, सलेक्शन स्केल, स्थानांतरण, विभागीय पदोन्नति परीक्षा के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। केंद्रीय विद्यालय संगठन के प्रेक्षक और प्राचार्य विजयेश पांडे, न्यू कैंट के प्राचार्य डॉ। बंश बहादुर सिंह, उप प्राचार्या विनीता सिंह, एआईकेविटीए मुख्यालय के महासचिव एमबी अग्रवाल, मुख्यालय के अध्यक्ष श्रीराम तिवारी तथा संघ के चुनाव आयुक्त एएन मिश्र मौजूद रहे। संचालन सुकुमार श्रीवास्तव ने किया।

Posted By: Inextlive