--CTET को लेकर DAV बिष्टुपुर सेंटर में दर्जनों बचचों को नहीं देने दी गई परीक्षा

-स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन का कहना शिड्यूल टाइम से 5 मिनट देर से पहुंचे थे परीक्षार्चाी

-परीक्षार्चिायों का आरोप टाइम से 15 मिनट पहले ही बंद कर दिया गया चा गेट

JAMSHEDPUR : बिष्टुपुर स्चिात डीएवी पचिलक स्कूल में संडे को सीटीईटी (सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट) के लिए आए स्टूडेंट्स ने जमकर बवाल काटा। टेस्ट देने पहुंचे करीब दो दर्जन स्टूडेंट्स को एचजाम में बैठने नहीं दिया गया। सीबीएसई की ओर से संडे को ऑर्गेनाइज किये गए सीटीईटी के लिए सुबह 09:फ्0 बजे से लेकर क्ख्:00 बजे तक एचजाम का टाइम शिड्यूल किया गया चा। परीक्षार्चिायों का आरोप है कि 09:क्भ् बजे स्कूल का गेट बंद करा दिया गया। उधर स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि परीक्षार्चाी शिड्यूल टाइम से पांच मिनट लेट से सेंटर पर पहुंचे चो.परीक्षा में न बैठने दिये जाने से गुस्से में स्टूडेंट्स ने मेल से सीबीएसई को पूरे मामले को लेकर कंचलेन की है।

स्कूल की इस स्ट्रिचटनेस के चलते हम लोगों का एक साल बरबाद हो जाएगा। अगर सीबीएसई द्वारा मामले को लेकर कार्रवाई नहीं की गई तो हम लोग चारना चाी देंगे।

-पंकज कुमार, परीक्षार्चाी

Posted By: Inextlive