15 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए किया था आवेदन

ALLAHABAD: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को सिटी में सीटीईटी का आयोजन हुआ। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए कुल 22 केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। सभी केन्द्रों पर सीबीएसई की ओर से पूर्व में ही आदेश व दिशा निर्देश जारी किए गए थे। शहर में 15430 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए सीटीईटी मान्य होने के बाद अभ्यर्थियों में तेजी से इसका क्रेज बढ़ा है।

दो पालियों में हुई परीक्षा

सीटीईटी का आयोजन दो पालियों में किया गया। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ से 12 बजे तक हुई। दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से साढ़े चार बजे तक हुई। अभ्यर्थियों को परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले केन्द्र पर पहुंचने के निर्देश पहले ही जारी किए गए थे। पेपर में मल्टीपल च्वाइस वाले सवाल थे। निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई थी।

Posted By: Inextlive